GK Question with Answer In Hindi
1. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला कौन थी?
(A) बछेंद्री पाल (Bachendri Pal)
(B) जूनको तबी (Junko Tabei )
(C) अरुणिमा सिन्हा (Arunima Sinha)
(D) प्रेमलता अग्रवाल (Premlata Agarwal)
2. निम्नलिखित में से कौन सी गैस हास्य गैस के रूप में लोकप्रिय है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
3. 1998 में पोखरण में भारत द्वारा किये गए परमाणु परीक्षण का कोड क्या था?
(A) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(C) ऑपरेशन विजय
(B) ऑपरेशन शक्ति
(D) ऑपरेशन काबूम
4. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसकी इकाई है ?
(a) समय
(c) प्रकाश की गति
(b) दूरी
(d) प्रकाश की तीव्रता
5. बांस किस कुल का पौधा है?
(a) वृक्ष
(b) घास
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
6. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिसा
(D) केरल
7. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
(A) पाकिस्तान एवं चीन
(B) भारत एवं श्री लंका
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस
8. भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
9. पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?
(A) नागासाकी
(B) हांगकांग
(C) टोक्यो
(D) हिरोशिमा
10. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है ?
(A) आयनमंडल
(B) बहिर्मडल
(C) क्षमामंडल
(D) समतापमंडल
11.मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा है
(A) सेरिबैलम
(B) मिडब्रेन
(C) सेरेब्रम
(D) मेडुला ओबलोंगाटा
12. केला किस विटामिन का एक अच्छा स्त्रोत है?
(A) विटामिन(A)
(B) विटामिन(C)
(C) विटामिन(D)
(D) विटामिन(B)
13. 'नीली क्रान्ति' (Blue Revolution) किससे सम्बन्धित है?
(A) सिंचाई.
(B) पशुपालन
(C) मछली
(D) स्टील
14. अकबर ने कालिंजर पर विजय प्राप्त की थी—
(A) 1558 ई. में
(B) 1575 ई. में
(C) 1570 ई. में
(D) 1590 ई. में
15. हीरा कार्बन का कौन-सा प्रकार है ?
(A) अक्रिस्टलीय
(B) रासायनिक
(C) क्षारीय
(D) क्रिस्टलीय
16. पृथ्वी किस तिथि को सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होती है ?
(A) 4 जुलाई
(B) 22 सितम्बर
(C) 30 जनवरी
(D) 22 दिसम्बर
17. सर्वाधिक उपग्रह किस ग्रह के हैं ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) बुध
(D) शुक्र
18. भारतीय रेल का एशिया में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
19. उत्तर वैदिक ग्रन्थों में लोहे को क्या कहा गया है?
(A) कृष्ण स्वर्ण
(C) पाषाण अयस्
(B) लौह
(D) कृष्ण अयस्
20. एड्स होता है?
(A) संक्रमित रक्त दान से
(B) संक्रमित ब्लेड व सीरिंज से
(C) असुरक्षित यौन सम्बन्ध से
(D) उपर्युक्त सभी से
21. वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी
22. कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया कहलाता था ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
23. प्रसिद्ध मयूर सिंहासन किसके राज्यकाल में बना था ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
24. 'फतेहपुर सीकरी' की स्थापना किस भारतीय शासक ने की ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) शेरशाह
25. इंगलैंड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्ज
(B) वेलेजली
(C) कॉर्नवालिस
(D) विलियम बैटिंक
26. शरीर में ऊत्तकों (Tissues) का निर्माण होता है—
(A) वसा से
(B) प्रोटीन से
(C) कार्बोहाइड्रेट्स से
(D) विटामिन से
27. रक्त में लाल रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होता है ?
(A) प्लाज्मा
(B) आर. बी. सी.
(C) हीमोग्लोबिन
(D) डब्ल्यू. बी. सी.
28. मानव शरीर में किस अंग में शोध के कारण हेपेटाइटिस होता हैं?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) गुर्दा
29. एंटीबायोटिक क्या है ?
(A) सर्जिकल ऑपरेशन के दौरान उपयोग की जाने
(B) एनेस्थेटिक पदार्थ वाली विशेष दवाएँ
(C) फफूंद और फंफूद जैसे जीवों से तैयार की गई दवाएँ
(D) नींद की गोलियाँ
30. हम आलू के पौधे का कौन सा भाग खाते हैं ?
(A) बीज
(B) जड़
(C) फूल
(D) तना
- IB ACIO 2021
- DRDO MTS 2019
- DMRC CRA,MAINTAINER,TECHNICAL
- RRB GROUP D 2018
- RRB ALP CBT 1
- RRB ALP CBT 2
- RRB JE CBT 1 2019
- RRB NTPC CBT 1 2016
- BIHAR POLICE CONSTABLE
- FOR REGULAR UPDATE JOIN US ON TELEGRAM - CLICK HERE
- FOR REGULAR UPDATE JOIN US ON FACEBOOK - CLICK HERE
- FOR REGULAR UPDATE JOIN US ON INSTAGRAM - CLICK HERE
- FOR REGULAR UPDATE JOIN US ON TWITTER - CLICK HERE
- If you see any error in this ARTICE, then you must comment in the comment section. QUESTIONGK will always be grateful to you
for pointing out the error. To share with you, click on the below given share button to share with your friends.
0 Comments